असामाजिक तत्वों ने पीएनबी के गार्ड के साथ की मारपीट
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज में पीएनबी के एटीएम में तैनात गार्ड के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की, जिससे बंधुगंज निवासी गार्ड विनेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि गार्ड एटीएम में अपने कार्य पर तैनात था, तभी पेवता के कुछ लोगों ने एटीएम में जबरन घुसने का प्रयास […]
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज में पीएनबी के एटीएम में तैनात गार्ड के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की, जिससे बंधुगंज निवासी गार्ड विनेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि गार्ड एटीएम में अपने कार्य पर तैनात था, तभी पेवता के कुछ लोगों ने एटीएम में जबरन घुसने का प्रयास किया, जिस पर गार्ड ने एक-एक कर लोगों को एटीएम में जाने को कहा.
इतना सुनते ही पेवता निवासी राजकिशोर शर्मा एवं अकलाबिगहा निवासी मुकेश कुमार आग-बबूला हो गये एवं गार्ड के साथ मारपीट करने लगे. उक्त लोगों ने गार्ड को इतना पीटा कि वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज पीएचसी घोसी में कराया गया.
इसके लिए गार्ड ने घोसी थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें राजकिशोर शर्मा, मुकेश शर्मा समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त घटनास्थल की तहकीकात की. इधर गार्ड के साथ मारपीट के कारण दिन भर पीएनबी एटीएम बंद रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.