भांजे को देखने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हाॅल्ट के समीप ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक छात्र गिर पड़ा, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक भारथू निवासी महेश शर्मा का पुत्र पंकज कुमार (19 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने […]
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हाॅल्ट के समीप ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक छात्र गिर पड़ा, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक भारथू निवासी महेश शर्मा का पुत्र पंकज कुमार (19 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने घर से पटना जाने के लिए कोर्ट हॉल्ट पहुंचा था. वह पटना जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो रहा था. तभी ट्रेन खुल गयी और वह गिर पड़ा. गिरते ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि उक्त युवक बीए का छात्र था व घर पर रहकर ही रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. एक दिन पूर्व ही युवक को घोसी पीएचसी में भांजा पैदा लिया था, जिसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गये थे.
वह खुद भी भांजा को देखने के लिए पटना जा रहा था. चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना युवक को महंगा पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक जैसे ही ट्रेन के पायदान को पकड़ना चाहा कि हाथ फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जाकर फंस गया, जिससे लंबी दूरी तक ट्रेन की चपेट में चले जाने से उसके शरीर के चार टुकड़े हो गये.
हादसे के बाद मौके पर ही मृतक की मौत के बाद परिजनों का जुटान हो गया. लोगों में गुस्सा था और वे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई था, जिसमें एक छोटे भाई की मौत आज से करीब दो वर्ष पहले कुत्ता काटने के कारण हो गयी थी.
वहीं घर का इकलौता चिराग पंकज पर परिजनों को नाज था. ईश्वर ने उसे भी लील लिया. घटना के बाद पटना-गया रेलखंड जाम होने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. जीआरपी से जब मामला नहीं संभला तो नगर थाने की पुलिस और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
इसके बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. परिजन डीएम-एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. जीआरपी ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया. भारथू गांव में युवक का शव जाते ही कोहराम मच गया. पूरा गांव घटना के बाद गमगीन है.
दो घंटे बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन : कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ट्रैक पर स्लैब रख परिजन ट्रैक को जमा कर दिया. वहीं गुमटी को बंद कर चाबी लेकर गायब हो गये. ट्रैक पर स्लैब रखे होने के कारण पीजी रेलखंड पर करीब दो घंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण दोपहर बाद परिचालित होने वाले ट्रेनें देर से चलीं. ट्रैक को खाली कराने के बाद ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ. दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा.