सुंदर दिखेगा जहानाबाद दीवारों पर बनेंगे भित्ति चित्र
जहानाबाद : शहर के आंबेडकर चौक पर बने गोलंबर पर चारों तरफ पेंटिंग बनाकर सजाया गया है. इन पेंटिंग्स में भगवान बुद्ध, बराबर की पहाड़ियां, गुफाएं और अन्य आकर्षक भित्ति चित्रों को उकेरा गया है. जिसके बाद गोलंबर भव्य दिखने लगा है. शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण अभियान के तहत सभी चौराहों पर मास्क लाइट […]
जहानाबाद : शहर के आंबेडकर चौक पर बने गोलंबर पर चारों तरफ पेंटिंग बनाकर सजाया गया है. इन पेंटिंग्स में भगवान बुद्ध, बराबर की पहाड़ियां, गुफाएं और अन्य आकर्षक भित्ति चित्रों को उकेरा गया है. जिसके बाद गोलंबर भव्य दिखने लगा है.
शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण अभियान के तहत सभी चौराहों पर मास्क लाइट को ठीक करवाया गया. वहीं डिवाइडरों पर बने ग्रेवियन की मरम्मत और रंग-रोगन का काम चल रहा है.
सौंदर्यीकरण की इस योजना में नया आयाम जुड़ गया जब पटना और बनारस के तर्ज पर जहानाबाद में भी चौक-चौराहों तथा शहर की दीवारों पर पेंटिंग्स का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन का मानना है कि इससे शहर की नयी पहचान बनेगी.
शहर की दीवारों, चौक-चौराहों को आकर्षक रूप देने से लोगों की मानसिकता में बदलाव होगा और स्वच्छ भारत अभियान गति पकड़ सकेगा. शहरी सौंदर्यीकरण समिति के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर का मुख्य चौक होने के नाते गोलंबर की दीवारों पर जिले और मगध के प्रमुख स्थानों की तस्वीरों को उकेरने से लोगों को जिले के इतिहास का ज्ञान होगा और पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी.
चिह्नित होंगे प्रमुख स्थान: शहर के रेलवे स्टेशन की दीवारों, बस स्टैंड, अस्पताल की चहारदीवारी, सरकारी कार्यालयों, सरकारी आवासों की चहारदीवारियों को चिह्नित कर जिले के प्रमुख कलाकारों द्वारा भित्तिचित्रों को उकेरा जायेगा. इससे शहर के प्रमुख स्थान सुंदर और आकर्षक रूप लेंगे. वहीं लोग भी इन स्थानों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित होंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छ सुंदर और रंगीन जहानाबाद बनाने के लिए सरकारी इमारतें की दीवारों पर भित्तिचित्र बनाये जायेंगे. नगर पर्षद की बोर्ड में चर्चा के बाद इस कार्य को गति दी जायेगी.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पर्षद, जहानाबाद