स्टेशन की आरपीएफ कमांडेंट ने की जांच
जहानाबाद नगर : आरपीएफ कमांडेंट डॉ वीसी मल्लिकार्जुन ने मंगलवार को पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक के साथ ही पूरे भवन में घूम-घूम कर जवानों के लिए उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने प्लेटफॉर्म […]
जहानाबाद नगर : आरपीएफ कमांडेंट डॉ वीसी मल्लिकार्जुन ने मंगलवार को पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक के साथ ही पूरे भवन में घूम-घूम कर जवानों के लिए उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर व्यवस्थाओं को देखा.
उन्होंने प्लेटफॉर्म के साथ ही रेलवे परिसर, यात्री विश्राम गृह आदि का भी निरीक्षण किया. इसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने पेंडिंग केसों को ससमय डिस्पोजल करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जवानों को अलर्ट रहने को भी कहा. पहली बार जहानाबाद स्टेशन पहुं
चे कमांडेंट ने स्थानीय अधिकारियों से रेलखंड के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. साथ ही सुरक्षा को लेकर उठाये जाने वाले कदमों के बारे में भी जानकारी लिया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि रेलखंड पर सुरक्षा के कड़े कदम उठाये जाये, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. कमांडेंट के साथ रेल डीएसपी चितरेश जोशी, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन आदि उपस्थित थे.