ओटी की छत के टूटकर लटक रहे प्लास्टर की हुई मरम्मत

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल के ओटी रूम में टूटकर लटका हुआ छत के प्लास्टर को तोड़कर उसकी मरम्मत अस्पताल प्रबंधन ने करायी. इसके बाद हादसा होने से टल गया. प्रभात खबर ने इस संबंध में प्रमुखता से 20 अप्रैल को ‘ओटी के छत का प्लास्टकर टूटकर है लटका, हो सकता है हादसा’ शीर्षक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 7:46 AM

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल के ओटी रूम में टूटकर लटका हुआ छत के प्लास्टर को तोड़कर उसकी मरम्मत अस्पताल प्रबंधन ने करायी. इसके बाद हादसा होने से टल गया. प्रभात खबर ने इस संबंध में प्रमुखता से 20 अप्रैल को ‘ओटी के छत का प्लास्टकर टूटकर है लटका, हो सकता है हादसा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था.

खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन की नजर उस पर पड़ी और तत्काल ओटी के छत की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया. मंगलवार को मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया गया, जिसके बाद बुधवार से ऑपरेशन भी शुरू हो गया.
ऐसे में ओटी में काम करने वाले चिकित्सक व कर्मी ने प्रभात खबर को इसके लिए साधुवाद देते हुए कहा कि जनहित में उठाये गये इस मुद्दे के बाद ही अस्पताल प्रशासन की नजर इस पर गयी और ओटी की मरम्मत करायी गयी. इसके बाद अब वे भयमुक्त माहौल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय प्रताप ने कहा कि ओटी के छत के टूटे प्लास्टर की मरम्मत करा दी गयी है.
अब संभावित हादसों पर रोक लगेगा. वहीं चिकित्सक व कर्मी भी स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version