काको (जहानाबाद) : महागठबंधन में सीट बंटवारे से नाराज चल रहे लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने रविवार को काको मध्य विद्यालय के मैदान में लालूराबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश यादव के पक्ष में चुनाव सभा कर राजद खेमे में खलबली मचा दी. शंखनाद कर सभा की शुरुआत करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनका छोटा भाई तेजस्वी से कोई मनमुटाव नहीं है. वे तो उनके अर्जुन हैं.
नाराजगी सिर्फ राजद में टिकट बंटवारे को लेकर है. कहा, हमारा भाई तेजस्वी कुछ गलत लोगों से घिर गये हैं और इन्हीं लोगों ने सही कार्यकर्ता को टिकट नहीं देकर जहानाबाद से गलत व्यक्ति का चयन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में चंद्रप्रकाश नहीं तेजप्रताप खड़ा है. आपका एक-एक मत तेजप्रताप को प्राप्त होगा, तभी चंद्रप्रकाश विजयी होंगे.