पहले मिला था आश्वासन अब विशेष परीक्षा में बैठने की नहीं मिली इजाजत

जहानाबद नगर : इंटरमीडिएट का कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन एक मई से होना है. इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो किसी विषय में फेल कर गये हैं या विशेष कारणों से वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. जिले में कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अपने पंजीयन में अतिरिक्त विषय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:41 AM

जहानाबद नगर : इंटरमीडिएट का कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन एक मई से होना है. इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो किसी विषय में फेल कर गये हैं या विशेष कारणों से वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. जिले में कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अपने पंजीयन में अतिरिक्त विषय के रूप में गणित को अंकित किया था, परंतु जब प्रवेश पत्र आया तो उसमें गणित अंकित नहीं था.

ऐसे में परीक्षार्थियों ने बोर्ड से इसकी शिकायत की थी, तब उन्हें आश्वासन मिला था कि उन्हें विशेष परीक्षा में शामिल कराया जायेगा. आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया. परीक्षा में उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन अब ऐसे परीक्षार्थी को विशेष परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है. बोर्ड द्वारा यह बताया जा रहा है कि उन्होंने परीक्षा पास कर ली है.
अब उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा. ऐसे विद्यार्थी जीवविज्ञान से परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन अतिरिक्त विषय के रूप में गणित की परीक्षा नहीं दे पाये. अब ऐसे विद्यार्थियों के समक्ष यह संकट उत्पन्न हो गया है कि न तो वे एयरफोर्स, नेवी या इंजीनियरिंग में जा पायेंगे और न ही किसी अन्य तकनीकी कोर्स में ही दाखिला ले पायेंगे. ऐसे में विद्यार्थी बोर्ड का चक्कर लगाते फिर रहे हैं.
एसएस कॉलेज का छात्र अभिषेक राजा ने बताया कि उसने अपने पंजीयन में अतिरिक्त विषय के रूप में गणित अंकित किया था, लेकिन प्रवेश पत्र में अतिरिक्त विषय का जिक्र ही नहीं था. बोर्ड से शिकायत करने पर उन्हें कहा गया था कि विशेष परीक्षा में उन्हें गणित की परीक्षा में शामिल कराया जायेगा, लेकिन अब उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिल रही है. ऐसे में उनकी दो साल की मेहनत बेकार हो रही है और भविष्य भी चौपट हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version