जहानाबाद में तेजप्रताप यादव ने कहा, मैं हूं बिहार का दूसरा ”लालू”, कहा- महागठबंधन का उम्मीदवार फर्जी

मखदुमपुर / जहानाबाद :लालू-राबड़ी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार का दूसरा ‘लालू’ मैं हूं. लालू राज में सभी गरीबों का विकास हुआ था. मोदी और नीतीश ने देश के युवाओं को ठगने का काम किया है. चुनाव के पूर्व मोदी सभी को 15 लाख देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 1:02 PM

मखदुमपुर / जहानाबाद :लालू-राबड़ी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार का दूसरा ‘लालू’ मैं हूं. लालू राज में सभी गरीबों का विकास हुआ था. मोदी और नीतीश ने देश के युवाओं को ठगने का काम किया है. चुनाव के पूर्व मोदी सभी को 15 लाख देने का वादा किया था. युवाओं को रोजगार देने को बोला था. देश का सारा धन अडानी और अंबानी को दे दिया. गरीब जनता को कुछ नहीं मिला.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा राज में सृजन घोटाला हुआ. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. मुजफ्फरपुर में बालिकाओं के साथ गलत कार्य हुआ. सरकार आरोपितों को बचा रही है. यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिला. शिक्षा का स्तर गिर गया है. उन्होंने कहा कि हमने पढ़े-लिखे स्थानीय युवा को टिकट दिया है. यही गलती हमसे हुई है. जब तक पढ़ा-लिखा युवा आपकी आवाज नहीं बनेगा, तो आपके जिला, प्रखंड गांव का विकास नहीं होगा. वह जीत कर जायेगा, तो मेडिकल कॉलेज, बीएड कॉलेज समेत सभी क्षेत्रों में विकास करेगा.

उन्होंने उपस्थित जनसभा से कहा कि यहां चुनाव चंद्रप्रकाश नहीं लड़ रहा, यहां खुद तेज प्रताप चुनाव मैदान में है. आपलोगो से हाथ जोड़कर निवेदन है कि लालू-राबड़ी का इज्जत बचाये. ये जीतेगा तभी, आपका का विकास होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार फर्जी है, उसे हराये. सभा के दौरान तेज प्रताप ने राज्य सरकार केंद्र सरकार एवम महागठबंधन के उमीदवार पर कई आरोप लगाये.

सभा की अध्यक्षता सुभाष यादव सुमन ने की. मौके पर उमीदवार चंद्र प्रकाश, डॉ चन्द्रिका यादव, मिथलेश यादव, लवकुश सिंह, डब्ल्यू शर्मा, तरुण यादव, मंजू यादव, डॉ अजय कुमार, धनंजय सिंह समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे. एक बार फिर तेजप्रताप लालू के स्टाइल में सभास्थल पर ककड़ी बेच रहे एक युवक का ककड़ी खरीदा और पहले उसे खिलाया. इसके बाद उसका जूठन खाकर प्रेम का संदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version