जहानाबाद : राजाबाजार रेलवे अंडरपास की रेलिंग सोमवार की देर रात टूटकर एक ट्रक पर जा गिरी, जिससे एनएच 110 के साथ -साथ रेलवे का परिचालन भी बाधित हो गया है. दरअसल अंडरपास से सटे एक और नया अंडरपास बनाया गया है, लेकिन वह चालू नहीं होसका है. वहीं पुराना अंडरपास चालू था.
देर रात रेलवे की ऊपरी रेलिंग ट्रक से टकरा कर हाइवा के ऊपर जा गिरी. घटना के कारण ट्रक भी पुलिया में फंस गया और ड्राइवर भाग निकला. उक्त ट्रक छपरा निवासी शशिभूषण कुमार का बताया जाता है, जिसका नंबर बीआर04जीए-5021 है. घटना के बाद पटना-गया रेलखंड पर भी यातायात सेवा बाधित हो गया है. सभी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं. वहीं रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर यातायात चालू करने में जुटे थे. बताया जाता है कि ट्रक अरवल से जहानाबाद आ रहा था.