कर्मियों के प्रशिक्षण में जाने से बैंकों में लटके रहे ताले

जहानाबाद : बैंक कर्मियों को प्रशिक्षण में चले जाने से बुधवार को जिले के अधिकांश बैंकों में पूरे दिन ताला लटका रहा. प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर बैंक कर्मियों के चले जाने से खासकर ग्राहकों को फजीहतों का सामना करना पड़ा और पूरे दिन बैंक का कामकाज प्रभावित रहा. जिन उपभोक्ताओं को बैंक बंद रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:37 AM

जहानाबाद : बैंक कर्मियों को प्रशिक्षण में चले जाने से बुधवार को जिले के अधिकांश बैंकों में पूरे दिन ताला लटका रहा. प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर बैंक कर्मियों के चले जाने से खासकर ग्राहकों को फजीहतों का सामना करना पड़ा और पूरे दिन बैंक का कामकाज प्रभावित रहा. जिन उपभोक्ताओं को बैंक बंद रहने की जानकारी नहीं थी, वह बैंक का चक्कर लगाते दिखे और मायूस होकर घर लौटे.

बैंकिंग सेवा ठप रहने से ग्राहकों को गर्मी के दिनों में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जिले के स्टेट बैंक, पीएनबी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक समेत दर्जनों बैंकों के शाखा प्रबंधक और कर्मियों को चुनाव प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था, ताकि चुनाव के दौरान उन्हें कार्य करने में कोई परेशानी उत्पन्न न हो.
बैंक बंद रहने से संबंधित पहले से कोई जानकारी नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक बंद रहने से ग्राहक एटीएम का चक्कर लगाते दिखे. अधिकांश एटीएम में पैसे का अभाव रहने से वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. देर शाम तक कई एटीएम के शटर बंद दिखे. वहीं कई एटीएम में नो कैश का बोर्ड लगा रहा.
ऐसे में लग्न के दिनों में ग्राहक अपने आवश्यकता को पूरा करने के लिए शहर के कई एटीएम का चक्कर लगाते दिखे, फिर भी उन्हें पैसा नसीब नहीं हो सका. थक-हारकर उपभोक्ता पैसा नहीं मिलने पर बैंक को कोसते दिखे. एटीएम में मौजूद गार्ड ने उपभोक्ताओं को बैंक बंद का हवाला देते हुए पैसे का अभाव रहने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version