जहानाबाद : गया चाइल्ड लाइन में अज्ञात लोगों द्वारा नाबालिग की शादी की सूचना के बाद हरकत में आये अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को नाबालिग के तिलक को रुकवाया. गया जिले के कोंच प्रखंड के अदई पंचायत अंतर्गत तरारी गांव के नागेश्वर दास की 14 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी की शादी किये जाने की सूचना अज्ञात लोगों द्वारा गया चाइल्ड लाइन को दिया गया था.
Advertisement
गया चाइल्ड लाइन ने नाबालिग की शादी रोकी
जहानाबाद : गया चाइल्ड लाइन में अज्ञात लोगों द्वारा नाबालिग की शादी की सूचना के बाद हरकत में आये अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को नाबालिग के तिलक को रुकवाया. गया जिले के कोंच प्रखंड के अदई पंचायत अंतर्गत तरारी गांव के नागेश्वर दास की 14 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी की शादी किये जाने की सूचना […]
इसकी सूचना चाइल्ड लाइन ने अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार को दिया. इसके बाद एसडीओ हरकत में आया. बीडीओ व थानाध्यक्ष के साथ तरारी के नागेश्वर दास घर पहुंच कर पूरी जानकारी ली और पिता से नाबालिग पुत्री की शादी बालिग होने तक रोके रखने का फॉर्म भर आने के बाद प्रशासन लौटा.
एसडीओ ने बताया कि तरारी के नागेश्वर दास की 14 वर्षीय पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा है, जिसकी शादी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नगरू बिगहा में मकसूदन दास के पुत्र से किया जा रही थी, जिसकी सूचना किसी व्यक्ति द्वारा गया चाइल्ड लाइन में दी गयी थी, जिसके बाद लड़की और उनके पिता से मिलकर कम उम्र में होनेवाली शादी के नुकसान के बारे में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement