सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
जहानाबाद : भेलावर ओपी के दक्षिणी पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.मृत जितेंद्र कुमार (22वर्ष), बाइक से अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बरात में शामिल होने जा रहा था, तभी घोषी पथ पर पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक स्काॅर्पियो बाइक में ठोकर […]
जहानाबाद : भेलावर ओपी के दक्षिणी पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.मृत जितेंद्र कुमार (22वर्ष), बाइक से अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बरात में शामिल होने जा रहा था, तभी घोषी पथ पर पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक स्काॅर्पियो बाइक में ठोकर मारते हुए भाग निकला, जिसमें एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं दो अन्य युवकों पिंटू और दुर्गा गंभीर रूप से घायल हैं.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक परसबीघा थाने के पिंजौर गांव का निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सभी घायलों को अस्पताल लायी.मृतक के परिजन भी पहुंच गये हैं.