ट्रांसफाॅर्मर पर अधिक लोड से लो वोल्टेज की समस्या

देसरी : प्रखंड क्षेत्र की भिखनपुरा पंचायत के बिलट चौक निवासी भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं 6 में एक भी विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं है. इसके कारण वहां दूसरे गांव कुवतपुर में लगे 16 केवी के ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आती है. जिससे 16 केवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 5:43 AM

देसरी : प्रखंड क्षेत्र की भिखनपुरा पंचायत के बिलट चौक निवासी भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं 6 में एक भी विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं है. इसके कारण वहां दूसरे गांव कुवतपुर में लगे 16 केवी के ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आती है. जिससे 16 केवी के विद्युत ट्रांसफाॅर्मर पर अधिक लोड हो जाने के कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिलट चौक पर 50 से अधिक संख्या में दुकानें है. वहीं उसके आसपास 250 घर है, जो लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है.

भीषण गर्मी में लो वोल्टेज बिजली रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कम गहराई पर लगे चापाकल सूख जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर दर्जनों लोगों ने समरसेबल बोरिंग करवा कर समरसेबल मोटर लगवायी है.
पर लो वोल्टेज के कारण समरसेबल नहीं चल रही है. इसके कारण लोगों को पानी मिलने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में मुखिया महेंद्र राम ने बताया कि बिलट चौक पर ट्रांसफाॅर्मर लगवाने के लिए वर्ष 2018 के नवंबर महीने में 26 तारीख को कार्यपालक विद्युत अभियंता परियोजना के कार्यालय हाजीपुर में आवेदन दिया था.
पर आज तक विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया गया. जिसके कारण आज भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने बताया कि अगर एक सप्ताह में विद्युत विभाग ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाती है, तो ग्रामीण मजबूरन सड़क जाम करने को विवश हो जायेंगे. जिसका सारा जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर होगी.

Next Article

Exit mobile version