जहानाबाद सदर : रिजर्व के नाम पर इन दिनों जिले में ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. ऑटो चालक यात्रियों से रिजर्व के नाम पर मनमाना किराया वसूल रहे हैं. खासकर प्रदेश से आने वाले लोगों को निशाना बना रह हैं. शादी-विवाह के लग्न में इन दिनों प्रदेश से काफी लोग घर आ रहे हैं.
ऑटो चालक स्टेशन पर ही लगे रहते हैं. जैसे ही ट्रेन से सवारी उतरते हैं ऑटो चालक उन्हें बैठाने के लिए लग जाते हैं तथा यात्रियों से मोल-भाव करने के बाद ही गंतव्य स्थल पर छोड़ने जाते हैं. स्टेशन से ऑटो चालक रिजर्व काको, बंधुगंज, ओकरी, पाली, घोसी, हुलासगंज, साहोबिगहा, शकुराबाद, घेजन, रतनी, नेहालपुर, किंजर तक जा रहे हैं. इसके एवज में यात्रियों से 250-300 रुपये तक की वसूली करते हैं.
यह काम अधिकांश नगर सेवा में चलने वाला टेंपो चालक ही कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार नगर सेवा में चलने वाले ऑटो को ग्रामीण एरिया में नहीं जाना है, बावजूद नियम-कानून को ताक पर रखकर चालक रिजर्व के नाम पर ग्रामीण इलाकों में भी सवारी को ढो रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि ऑटो के भाड़ों का निर्धारण रिजनल ऑफिस करता है, जबकि अभी तक भाड़ा का निर्धारण नहीं किया गया है.