14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपाल में किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित चकचुहर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 के परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज कुमार राय ने की. किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक मुकेश कुमार एवं जयशंकर सिंह ने कहा कि किसानों को चौपाल में […]

प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित चकचुहर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 के परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज कुमार राय ने की. किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक मुकेश कुमार एवं जयशंकर सिंह ने कहा कि किसानों को चौपाल में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, श्री विधी, जिरो टिलेज, तकनीक से धान एवं मक्का की खेती जैविक खेती और डायरेक्ट सोइग राइस का विस्तार पूर्वक धीरेंद्र कुमार ने धान की खेती करने को लेकर विस्तार से चर्चा की, और कृषकों को बताया की जीरो टिलेज विधि से खेती करने से किसानों को बहुत फायदा एवं उंची उपज के साथ लाभ होगी.
मौके पर बीटीएम प्रभारी धीरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार तपन कुमार, प्रकेश ठाकुर, वार्ड सदस्य राजपती देवी, किसान संजय कुमार, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, देव प्रसाद राय, भोला राय, गंगाजली देवी, महेंद्र राय, गणेशी राय, सियाराम राय, दिनेश राय आदि किसानों शामिल थे.
बिदुपुर. बिदुपुर पंचायत के सामुदायिक भवन पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमानुसार किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को विलंब से बारिश होने की स्थिति में जीरो टिलेज से धान की बुआई के लिए सलाह दिया गया. क़ृषि समन्वयक जय प्रकाश कुमार ने बताया कि हरित चादर योजना के तहत किसान भाई 90 प्रतिशत अनुदान पर ढैचा बीज लेकर बुआई करने का काम करें.
जिससे खेत में अगले रवी में जंगल का प्रकोप कम होगा तथा खेत की उर्वरता भी कायम रहेगी. जीरो टिलेज से धान की सीधी बुआई, मिट्टी जांच से लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैविक खेती आदि विषय पर विस्तार से बतलाया गया. चौपाल में कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह तथा अजय कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार, विजय कुमार और विनोद कुमार किसान सलाहकार आदि शामिल थे.
पातेपुर. प्रखंड के सिमरबारा पंचायत के अंबेडकर भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता एवं कृषि समन्वयक राम वृक्ष ठाकुर के संचालन में आयोजित किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जिला पार्षद सह मुखिया पति अशोक राय, किसान रवींद्र राय, वीरेंद्र कुमार राय, धीरेंद्र सिंह, राज कुमार राय, डॉ अरुण कुमार राय, संजय राम, मो चांद आदि ने भाग लिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने किसानों को नई तकनीक से खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि अत्यधिक खाद के उपयोग के कारण मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण होती जा रही है.
इस परिस्थिति में जैवीक खाद का उपयोग कर खेतों में उर्वरा शक्ति बरकरार करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलायी जा रही है और हर पंचायत में किसान चौपाल लगायी जा रही है. मौके पर कृषि समन्वयक राम वृक्ष ठाकुर, अमित कुमार आनंद, किसान सलाहकार मनोज बैठा, सोने लाल सहनी आदि किसान शामिल थे.
राजापाकर. बैकुंठपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसानों को खेती के विभिन्न आधुनिक तरीकों के बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया. जिसमें किसानों को विलंब से बारिश होने की स्थिति में जीरो टिलेज से धान की सीधी बुआई के लिए सलाह दिया गया.
कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, संजय सिंह, अरविंद वर्मा द्वारा जीरो टिलेज से धान की सीधी बुआई, मिट्टी जांच से लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि विषय पर विस्तार से बताया गया. चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक विनय कुमार, प्रमोद सिंह कृषि समन्वयक, संजीव पासवान, अमरेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार, रामदयाल कुमार धनेश्वर रॉय, कामेश्वर रॉय किसान सलाहकार आदि शामिल थे.
वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के अबुलहसनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय अबुलहसनपुर बालक में लगे किसान चौपाल में कृषि समन्वयक सतीश कुमार, कृषि सलाहकार विनोद सिंह, रामजी साह ने किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं समाधान का आश्वासन दिया. समन्वयक सतीश कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, किसान पंजीयन कराने, डीजल अनुदान, फसल क्षति, सुखाड़ के अलावा श्री विधि, जैविक खेती, जीरो टिलेज, मशरूम उत्पादन, गाय पालन की चर्चा करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिन किसानों को खेती करने योग्य कृषि भूमि है उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ में पहली जुलाई से ही किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना की पहली किस्त की राशि भेजी जाएगी. किसान चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि यहां खेतों की सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण समय पर फसल उगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें