लू से बचाव को िजले में धारा 144 लागू

जहानाबाद नगर : जिले में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप के कारण काफी लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. गर्मी एवं लू का सबसे अधिक प्रभाव पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक देखा जा रहा है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो लू की चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

जहानाबाद नगर : जिले में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप के कारण काफी लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. गर्मी एवं लू का सबसे अधिक प्रभाव पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक देखा जा रहा है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो लू की चपेट में आ सकता है.

जो कि जानलेवा भी हो सकता है. अचानक लू के कारण लोगों के बीमार होने एवं चिकित्सा के दौरान मृत्यु होने के क्रम में लोगों के परिजनों के होने पर आक्रोश एवं असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या एवं लोक शांति भंग होने की संभावना है.
ऐसे में डीएम नवीन कुमार द्वारा भीषण गर्मी एवं लू के प्रभाव सामान्य होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू किया गया है. जिले में कोई भी निर्माण कार्य चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी जिसमें मजदूर कार्य करते हैं वह पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नहीं होगा.
मनरेगा योजना के तहत कोई भी कार्य 11 बजे के बाद नहीं होगा. ऐसे सभी कार्य प्रात: काल एवं संध्या 5 बजे के बाद कराये जाएंगे. कोई भी सांस्कृतिक अथवा जनसमागम का कार्यक्रम 11 से 4 बजे तक खुले जगह पर आयोजित नहीं किया जाएगा. सभी शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग संस्थान 23 जून तक बंद रहेंगे परंतु शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर अन्य कार्य संपादित करेंगे. पूरे जिले के सभी सरकारी चिकित्सा पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
सभी चिकित्सा पदाधिकारी मुख्यालय में बने रहेंगे एवं आपात स्थिति में 10 मिनटों में सभी चिकित्सक अस्पताल पर आवश्यक इलाज के लिए पहुंचेंगे. डीएम द्वारा अस्पताल प्रशासन को निर्देशित भी किया गया है कि हॉट स्टीक से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाये. आसमान से बरसती आग के बीच भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से मंगलवार को भी आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
सुबह 9 बजे से ही पारा चढ़ना शुरू हो गया. बचने के लिए लोग घरों में दुबके नजर आए. दोपहर में गलियां सूनी हो गईं. जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार जिले में 11 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे सायं तक धारा 144 अगले आदेश तक लागू है, लेकिन गर्मी के कहर से मुहल्लों और सड़कों में कर्फ्यू सा नजारा दिखा.
स्कूलों में छुट्टियों के बावजूद गली मैदान में खेलने वाले लड़के शाम होने तक नदारद रहे, 12 बजते ही शहर के अति व्यस्त सट्टी मोड़, मलहचक मोड़, निचली रोड, खान बहादुर रोड, सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया. इक्का -दुक्का लोग ही सड़क पर चलते नजर आए. लू के कहर से जिले में हुई आधा दर्जन मौतों के बाद जहां प्रशासन ने ऐतिहातन उपाय किये.वहीं, इससे दहशत में आये लोगों ने घरों में ही बंद रहना मुनासिब समझा. जरूरी होने पर खूब पानी पीकर और शरीर पर कपड़ा लपेटकर ही घर से बाहर निकले.
ऑटोचालक मनेश कुमार बताते हैं कि रोजाना के मुकाबले एक तिहाई सवारियां ही सड़क पर निकलीं और दोपहर के तीन घंटे तो रोड पर सन्नाटा छाया हुआ था. किराना दुकानदार राहुल केशरी बताते हैं कि गांवों से खरीददारी को आने वालों की संख्या न के बराबर है. वहीं, शहर के लोग भी मार्केटिंग के लिए शाम सात बजे के बाद ही निकल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >