बेस कैंप पर हमला मामले में डेढ़ सौ पर प्राथमिकी दर्ज

राघोपुर : रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के कच्ची दरगाह- बिदुपुर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 40 के पास पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार युवक के जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बेस कैंप पर हमला मामले में 31 नामजद सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 5:30 AM

राघोपुर : रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के कच्ची दरगाह- बिदुपुर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 40 के पास पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार युवक के जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बेस कैंप पर हमला मामले में 31 नामजद सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कच्ची दरगाह रुस्तमपुर बेस कैंप में तैनात बीएमपी हवलदार कृष्ण नंदन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बीएमपी हवलदार का आरोप है कि गस्ती के दौरान पाया नंबर 40 के नजदीक बाइक सवार पुलिस की गाड़ी देख कर भागने लगा. उसी दौरान गाड़ी एक्सीडेंट हो गया.
उसके बाद हम लोग बेसकैंप वापस आ गए. कुछ ही देर बाद स्थानीय लगभग दो सौ लोग लाठी-डंडे व हथियार से लैस होकर बेस्ट कैंप पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग बाइक सवार को धक्का मारने और युवक के शव को गायब कर देने का आरोप लगाने लगे. इसी दौरान लोग उग्र हो गये और पुलिसकर्मी एवं पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया.
जिसमें पुलिस की गाड़ी एवं पांच पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस मामले में समस्तीपुर जिला के पत्थर घाट निवासी विकास राय, सुकुमारपुर निवासी परशुराम राय, संजय राय , गुड्डू राय , पतलू राय , चुनचुन राय, मंटू राय, मुकेश राय, संतोष राय समेत 31 लोगों को नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर रुस्तमपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version