जहानाबाद : नवविवाहिता पत्नी को मारी गोली, मौत
बालू निकालने में जिंदा दफन हुआ किशोर हुलासगंज (जहानाबाद) : स्थानीय केवला बालू घाट में बीती शाम बालू निकालने के क्रम में विनोद चौधरी का पुत्र विक्की कुमार (13 वर्ष) की मौत बालू के ढेर में दब जाने से हो गयी. मृतक केवला का रहने वाला था. पुलिस को लगभग रात्रि आठ बजे घटना की […]
बालू निकालने में जिंदा दफन हुआ किशोर
हुलासगंज (जहानाबाद) : स्थानीय केवला बालू घाट में बीती शाम बालू निकालने के क्रम में विनोद चौधरी का पुत्र विक्की कुमार (13 वर्ष) की मौत बालू के ढेर में दब जाने से हो गयी. मृतक केवला का रहने वाला था.
पुलिस को लगभग रात्रि आठ बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार अक्सर बालू के कारोबारियों द्वारा रात में ही बालू निकालकर बेचा जाता है. इसमें बाल श्रमिकों को प्रलोभन देकर काम लिया जाता है. उन्होंने बताया कि खनन विभाग की लापरवाही से ही किशोर की मौत हुई है.