जहानाबाद जेल में बंद खूंखार अपराधी बिंदु सिंह का वीडियो वायरल, पत्नी ने लिखा DGP को पत्र, कहा…

जहानाबाद : जहानाबाद जेल में बंद खूंखार अपराधी बिंदु सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख कर पति के इलाज के लिए गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद जेल में बंद खूंखार अपराधी बिंदु सिंह का एक वीडियो इलाके में वायरल हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 4:20 PM

जहानाबाद : जहानाबाद जेल में बंद खूंखार अपराधी बिंदु सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख कर पति के इलाज के लिए गुहार लगायी है.

जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद जेल में बंद खूंखार अपराधी बिंदु सिंह का एक वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिंदु सिंह ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से इलाज कराने की गुहार लगायी है. वीडियो में बिंदु सिंह ने कहा है कि वह पिछले आठ महीनों से कैंसर पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने भी एम्स ले जाने की सलाह दी है.

बिंदु सिंह ने जेल और जिला प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन नहीं चाहता है कि उसका सही इलाज हो. वीडियो में बिंदु सिंह ने जेल प्रशासन पर जेल में ही मारने की साजिश की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों ने एम्स में इलाज के लिए रेफर किया है. इसके बावजूद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. बिंदु सिंह ने वीडियो क्लिप में धमकी दी है कि अगर उन्हें इलाज के लिए एम्स नहीं भेजा गया, तो वे परिवार के साथ खुदकुशी कर लेंगे. वीडियो बनाने को लेकर भी बिंदु सिंह ने कहा है कि उन्हें अब प्रशासन से कोई डर नहीं है. इसलिए मजबूर होकर वह यह कदम उठा रहे हैं, जिससे लोग भी जान सकें कि जेल में किस तरह एक कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.

पति के इलाज के लिए पत्नी ने डीजीपी को पत्र लिख कर लगायी गुहार

खूंखार अपराधी बिंदु सिंह की पत्नी बिंदु सिंह ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि ‘मेरे पति बिंदु सिंह पिछले करीब 20 वर्षों से जेल में हैं. उन्हें डॉक्टर ने प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी घोषित की है, जिसके इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया था. लेकिन, बिना इलाज के ही एक दिन में उन्हें वापस लौटना पड़ा. इस तरह इलाज में कमी के मारण उन्हें बार-बार असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा है.’ साथ ही उन्होंने दिल्ली एम्स में इलाज के लिए मंजूरी मांगी है, ताकि पति को असहनीय दर्द से मुक्ति मिल सके.

Next Article

Exit mobile version