10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरखा में युवती का सिर कटा शव बरामद

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के झरखा कुंडिला गांव स्थित बधार से 17 वर्षीय युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया है. हालांकि संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर स्वान दस्ता व एफएसएल की टीम जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए खून के […]

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के झरखा कुंडिला गांव स्थित बधार से 17 वर्षीय युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया है. हालांकि संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर स्वान दस्ता व एफएसएल की टीम जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए खून के नमूने साथ ले गये. मृत युवती लाल छिंटदार सलवार व काला समीज पहने हुए थी.

झरखा के एक युवक लकड़ी चुनने बधार में गया था, जैसे ही उसे सिर कटा शव पर नजर पड़ी, वहां से वह भाग चला और इसकी सूचना झरखा विद्यालय में पढ़ा रहे एक शिक्षक को दी. शिक्षक के द्वारा शकुराबाद थाने को एक शव होने की जानकारी दी गयी.
जानकारी पाकर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की.
इधर शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी और बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंच गये. एसपी ने शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन ग्रामीण शव की पहचान करने से इंकार कर गये. एसपी ने एफएसएल व स्वान दस्ता को सूचना दी और लोगों को घटनास्थल पर बुलाया, जहां दोनों टीमों ने पहुंचकर अपना-अपना काम तो किया लेकिन खोजी कुत्ता घटनास्थल से उत्तर दिशा की ओर दो किलोमीटर तक गया लेकिन वहां से पुनः वापस लौट गया.
जिससे मामले का खुलासा नहीं हो सका है. एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मी सिर कटी शव का सिर ढूंढने के लिए बधार स्थित झाड़ियों में भी खोजबीन किया, लेकिन सिर का पता नहीं चल सका. घटना के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि उक्त युवती को अपराधियों ने पहले गला दबाकर हत्या की और साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से सिर काट कर ले भागे. शव के समीप से खून लगा एक डंडा भी बरामद किया गया है.
थाने की पुलिस ने शव को उठाकर सदर अस्पताल जहानाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. पहचान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल स्वान दस्ता व एफएसएल की टीम मौके पर आकर जांच कर रही है. युवती का सिर बरामद नहीं हो सका है. सिर बरामद करने की दिशा में प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें