बिहार : जहानाबाद में करंट लगने से 4 लोगों की मौत, एक अन्य झुलसा
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति झुलस गया. पारसबिगहा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि अजयबिगहा गांव के समीप सामियाना लदे एक ट्रैक्टर के बिजली के एक तार की चपेट में आ जाने से झुनाठी गांव […]
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति झुलस गया. पारसबिगहा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि अजयबिगहा गांव के समीप सामियाना लदे एक ट्रैक्टर के बिजली के एक तार की चपेट में आ जाने से झुनाठी गांव निवासी पवन कुमार, धावापर गांव निवासी योगेंद्र यादव की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि बिजली के तार की चपेट में आकर धावापर गांव निवासी गुड्डू कुमार झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झुनाठी गांव के समीप करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत नेर गांव के निकट करंट लगने से मंगलवार को श्रीपुर गांव निवासी छात्र अगस्त्य राज (14) की मौत हो गयी. राज उस समय खेत की सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली के एक नंगे तार की चपेट में आ गया जब वह एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए जा रहा था.
इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 को जाम कर दिया. पुलिस एवं प्रशासन के समझाने पर जाम हटाया गया। मखदुमपुर थाना अंतर्गत बलजोरी बिगहा टोला अमरपुर में आज सुबह करंट लगने से बचिया देवी (50) नामक एक महिला की मौत हो गयीं.