जहानाबाद : एसपी कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी थानाध्यक्षों से एक-एक कर कांडों की विस्तृत जानकारी ली गयी. क्राइम बैठक में एसपी मनीष ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में कई निर्देश दिये.
Advertisement
कांडों के निष्पादन में थानाध्यक्ष लाएं तेजी
जहानाबाद : एसपी कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी थानाध्यक्षों से एक-एक कर कांडों की विस्तृत जानकारी ली गयी. क्राइम बैठक में एसपी मनीष ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में […]
उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करें. साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. एसपी ने थाना क्षेत्र में संगीन अपराधों के अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा.
कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने और सूचना तंत्र मजबूत कर अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने को कहा. उन्होंने महत्वपूर्ण अपराध से जुड़े कई कांडों की विशेष समीक्षा की और उस दिशा में कई आवश्यक निर्देश दिये.
एसपी ने कहा कि वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश को हर हाल में पालन करें, अन्यथा वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. क्राइम कंट्रोल की दिशा में फरार वारंटी, कुर्की जब्ती समेत कई आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि पुलिस हर छोटे से छोटे अपराध पर नजर बनाये रखे. बैठक में एसपी के अलावा एएसपी पंकज कुमार, एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष मो अकरम अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement