नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

जहानाबाद : 1996 से 23 वर्षों का सफर पूरा कर अपने स्थापना दिवस को अखबार अनोखे रूप से मनाने की तैयारी में जुटा है. गरीब-गुरबे और शोषित-वंचित समाज के वैसे लोग जिन्हें इलाज और दवा की दरकार है, उनके लिए सेवा का एक छोटा अवसर लेकर गुरुवार को शहर के राजेंद्र पुस्तकालय में स्वास्थ्य शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 5:01 AM
जहानाबाद : 1996 से 23 वर्षों का सफर पूरा कर अपने स्थापना दिवस को अखबार अनोखे रूप से मनाने की तैयारी में जुटा है. गरीब-गुरबे और शोषित-वंचित समाज के वैसे लोग जिन्हें इलाज और दवा की दरकार है, उनके लिए सेवा का एक छोटा अवसर लेकर गुरुवार को शहर के राजेंद्र पुस्तकालय में स्वास्थ्य शिविर लगाने का फैसला लिया गया है. दोपहर 12 बजे से शिविर का शुभारंभ किया जायेगा, जहां नामी-गिरामी चिकित्सकों की देखरेख में कार्यक्रम का सफल आयोजन होना है.
राजेंद्र पुस्तकालय में 12 बजे लगेगा शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मरीजों का इलाज
इन बीमारियों का होगा इलाज
हड्डी एवं नस रोग
शिशु रोग
स्त्री एवं प्रसूति रोग
मधुमेह (शूगर)
सर्दी, बुखार, मौसमी बीमारी
नेत्र से संबंधित रोग
दांत से संबंधित रोग
खून व बीपी जांच

Next Article

Exit mobile version