जहानाबाद : नागा बगीचा बांध टूटा आवागमन बाधित
मखदुमपुर (जहानाबाद) : मोरहर नदी में आये पानी से नारायणपुर गांव के पास बने नागा बगीचा बांध टूट गया. बांध टूटने से जई विगहा -धरमपुर रोड पर आवागमन बाधित हो गया. जई विगहा के पास मोरहर नदी पर बने पुल दो साल पहले ही आयी बाढ़ में ध्वस्त हो गया था. जई विगहा पुल मखदुमपुर […]
मखदुमपुर (जहानाबाद) : मोरहर नदी में आये पानी से नारायणपुर गांव के पास बने नागा बगीचा बांध टूट गया. बांध टूटने से जई विगहा -धरमपुर रोड पर आवागमन बाधित हो गया. जई विगहा के पास मोरहर नदी पर बने पुल दो साल पहले ही आयी बाढ़ में ध्वस्त हो गया था. जई विगहा पुल मखदुमपुर से रतनी प्रखड को जोड़ने का बाइपास का काम करता था. बालाविगहा के समीप भी घेजन -पाईविगहा पथ पर भी आवाजाही बंद हो गया है.