बुनियादी विद्यालय के भवन निर्माण की मांग
जहानाबाद : बिहार कला संस्कृति विकास संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मीरा बिगहा में संचालित बुनियादी विद्यालय के भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य आरंभ हुआ था लेकिन पिछले दो साल से […]
जहानाबाद : बिहार कला संस्कृति विकास संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मीरा बिगहा में संचालित बुनियादी विद्यालय के भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य आरंभ हुआ था लेकिन पिछले दो साल से काम रोक दिया गया है. जिसे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिसके कारण शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पठन-पाठन का कार्य पास ही के सामुदायिक भवन के छोटे कमरों में चल रहा है. चंद्रप्रकाश ने आरोप लगाया कि पदाधिकारियों द्वारा रुचि न लेने के कारण बुनियादी विद्यालय में तैयार नहीं हुआ है.
इस भवन के निर्माण का रिपोर्ट शीघ्र पूरा करा कर अति पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में कदम उठाया जाये. जिसे हो रही परेशानी से निजात मिल सके. वहीं भवन निर्माण होने से राहत मिलेगी.