profilePicture

आज सम्मानित होंगे जिले के प्रतिभावान छात्र और छात्राएं

जहानाबाद : प्रभात खबर की ओर से कृष्णा गार्डेन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. इस समारोह में जिले के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित होंगे. प्रतिभा को सम्मानित करने जिले के डीएम नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, एसडीओ निवेदिता कुमारी, डीइओ विद्यासागर सिंह आदि उपस्थित रहेंगे. सम्मानित समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 3:10 AM

जहानाबाद : प्रभात खबर की ओर से कृष्णा गार्डेन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. इस समारोह में जिले के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित होंगे. प्रतिभा को सम्मानित करने जिले के डीएम नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, एसडीओ निवेदिता कुमारी, डीइओ विद्यासागर सिंह आदि उपस्थित रहेंगे. सम्मानित समारोह में जिले के विद्यालय स्तर पर टॉप छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

समारोह में शामिल होने के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सुबह नौ बजे तक कृष्णा गार्डेन में उपस्थित होना होगा. विद्यार्थियों को वहां उपस्थित होकर अपना निबंधन कराना होगा. इसके बाद ही उन्हें सम्मानित किया जायेगा. समारोह के तहत जिले के सैकड़ों छात्रों के हौसले को सम्मानित किया जायेगा. इनके जुनून को सलाम किया जायेगा.
इनके सहयोग से कार्यक्रम होगा सफल
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने में जिले के कई लोगों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. जिन लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया है, उनमें आर्या मार्शल आर्ट एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा भारती स्कूल, मानस इंटरनेशनल रेसिडेंसियल स्कूल, बाल विद्या निकेतन, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, ऑप्टिमस मेडिकस, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय, बाल विद्या मंदिर, एसएस कॉलेज, बीबीएम कॉलेज ओकरी (डिग्री), माडर्न कोचिंग सेंटर, नगीना पुस्तक भंडार, पीपीएम स्कूल, नवीन केमिस्ट्री, एएसआइ एक्वा, बीबीएम कॉलेज ओकरी (इंटर), अमिटी यूनिवर्सिटी, मेंटस एडुसर्व, गोल, जूपिटर, एनएसआइटी, साइनाथ यूनिवर्सिटी, डॉक्टरेंस आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version