कांवरियों के लिए होंगी विशेष सुविधाएं
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के गुलजारबाग कांवरिया संघ की ओर से 21 जुलाई को खजूरी पावर सब स्टेशन के बगल में कांवरियों की सुविधा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भोजन, नाश्ता, चिकित्सा और शरबत का प्रबंध किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष गिरजेश कुमार ने बताया कि समारोहपूर्वक कार्यक्रम का […]
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के गुलजारबाग कांवरिया संघ की ओर से 21 जुलाई को खजूरी पावर सब स्टेशन के बगल में कांवरियों की सुविधा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भोजन, नाश्ता, चिकित्सा और शरबत का प्रबंध किया जायेगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष गिरजेश कुमार ने बताया कि समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन जिप अध्यक्षा किरण देवी करेंगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार और सोमवार को कांवरियों की सुविधा के लिए टेंट से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जायेगी.
साथ ही क्षेत्र के नामी-गिरामी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष अरवल व औरंगाबाद जिले के सीमा पर स्थित देवकुंड धाम में बाबा दूधेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवर यात्रा करते हैं.
कांवरिया पटना के गायघाट से पवित्र गंगाजल लेकर 115 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा के द्वार पहुंचते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं. क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की जाती है. इसके बाद पटना से बीच में पड़ने वाले बाजारों, गांवों के स्थानीय लोगों के द्वारा कांवरियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जाती है. इस मौके पर उपाध्यक्ष शिवदत्त पासवान, धर्मेंद्र कुमार, परमिंदर कुमार, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.