शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
जहानाबाद : उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली शराब बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अॉल्टो कार के साथ शराब बनाने के उपकरण एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक यूपी के बलिया का रहनेवाला छठू प्रसाद एवं देवेंद्र सिंह बताया जाता है, […]
जहानाबाद : उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली शराब बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अॉल्टो कार के साथ शराब बनाने के उपकरण एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक यूपी के बलिया का रहनेवाला छठू प्रसाद एवं देवेंद्र सिंह बताया जाता है, जो महीने से नकली शराब बनाने का काम कर रहा था.
अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि छापेमारी के क्रम में मौके से 48 लीटर स्पिरिट, 32 बोतल विदेशी शराब, 104 ढक्कन, 448 रॉयल स्टेग का रैपर, 140 कवर, ड्रम, एसेंस सहित कई सामग्री बरामद की है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि काको के लोहाबिगहा में नकली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है.
सूचना के आलोक में छापेमारी करायी गयी. छापेमारी के क्रम में घोसी थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर निवासी मिथिलेश यादव के बंद मुर्गी फार्म से शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गयी है. कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी पुलिस ने कुछ ही दूर से एक यूपी नंबर अॉल्टो कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद कार से भी साढ़े तीन लीटर स्पिरिट एवं बिना रैपर के छह बोतल शराब जब्त की गयी है.
बंद मुर्गी फार्म से बरामद हुई शराब में 750 एमएल की 11 बोतल एवं 15 बोतल बगैर स्टीकर शराब जब्त की गयी है. वहीं प्लास्टिक के ड्रम में शराब पैकिंग के लिए घोलकर रखी हुई शराब भी जब्त की गयी है. छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर निरंजन झा, सअनि अजय कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.
बिजली मिस्त्री की आड़ में करता था गोरखधंधा
बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज दिन में बिजली मिस्त्री का काम करता था. जबकि रात में शराब पैकिंग करने का धंधा करता था. पुलिस को जांच के क्रम में पता चला है कि इस धंधे में अंतरराज्यीय गिरोह शामिल है, जो सामग्री उपलब्ध कराने से लेकर शराब बेचने के काम में संलिप्त है.
सूत्र बताते हैं कि इस धंधे में 15-20 लोगों की एक टीम है जो बखूबी बारीकी से अपने गोरखधंधे को महीनों से चला रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों कारोबारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है तथा गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान में जुटी है. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों कारोबारी को जेल भेजने की अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.