बिहार में पहली बार साउथ अभिनेत्री प्रिया प्रकाश का होगा दीदार , सपना चौधरी भी दिखाएंगी जलवे

बिहार के जहानाबाद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पहचान बना चुकी मखदुमपुर प्रखंड के भोला जागरण और सांस्कृतिक मंच आंकोपुर गांव की घरती अगले साल सात मार्च को एक नया कृतिमान रचने जा रहा है. भोला जागरण मंच की ओर से सात मार्च 2020 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में साउथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 3:18 PM

बिहार के जहानाबाद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पहचान बना चुकी मखदुमपुर प्रखंड के भोला जागरण और सांस्कृतिक मंच आंकोपुर गांव की घरती अगले साल सात मार्च को एक नया कृतिमान रचने जा रहा है.

भोला जागरण मंच की ओर से सात मार्च 2020 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में साउथ फिल्मों के अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर, हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, निधि झा ( लूलिया ) भोजपुरी कलाकार भाई अंकुश राजा, गोलू राजा, शिव कुमार विक्कू, अभिषेक सिंह समेत कई नामचीन कलाकारों का जमावड़ा लगेगा.

कौन हैं प्रिया प्रकाश
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वॉरियर. वो नाम जो एक ही दिन में पूरा देश जान गया था. एक फ़िल्म की छोटी सी क्लिप किसी ने सोशल पर डाली और देखते ही देखते वो वायरल हो गई. प्रिया प्रकाश वरियर एक मलयालम अभिनेत्री हैं. आंख मारने के एक छोटे से वीडियो के कारण प्रिया प्रकाश ने एक दिन में लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बना लिए थे.
सपना चौधरी का दूसरी बार प्रोग्राम
भोला जागरण मंच के संयोजक बसंत शर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बड़े कलाकारों के प्रोग्राम देखने का मौका नहीं मिलता था. बड़े कलाकार केवल बड़े शहरों में आते थे, जिसे देखते हुए वर्ष 2007 में भोला जागरण मंच का गठन किया गया था. मंच ने बिहार में आंकोपुर के धरती पर कई नामचीन कलाकारों को पहली बार लाने का काम किया है.
उन्होंने बताया कि 2007 में महान गायिका शहनाज अख्तर, 2018 में हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी का बिहार में पहली प्रोग्राम करा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मंच ने साउथ फिल्म के अभिनेत्री प्रिया प्रकाश को लाने का निर्णय लिया है. प्रिया का बिहार में पहला स्टेज शो प्रोग्राम होगा. बिहार के दर्शक पहली बार साउथ अभिनेत्री का दीदार कर सकेंगे. वहीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का दूसरा प्रोग्राम होगा. कार्यक्रम को लेकर मंच अभी से तैयारी में जुट गया है.
कई नामचीन कलाकार दे चुके हैं कार्यक्रम, जुटती है लाखों की भीड़
प्रखंड के भोला जागरण मंच आंकोपुर गांव कई नामचीन कलाकारों के गवाह रहा है. वर्ष 2007 में मंच ने बिहार में पहली बार शहनाज अख्तर का प्रोग्राम कराया था. वहीं मंच ने भोजपुरी कलाकार भरत शर्मा, संजू बघेल, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, खेसारी लाल, राकेश मिश्र, गुंजन सिंह, अरविंद कुमार उर्फ कल्लू, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, काजल राधवानी, मोनालिसा, शुभी शर्मा आदि कलाकारों का गवाह बन चुका है.कार्यक्रम में आस पास के जिलों से लाखों लोग पहुंचते है.

Next Article

Exit mobile version