कलम छोड़ शिक्षा मंत्री ने थाम ली लाठी और तलवार, हैरत में पड़ गये लोग, शिक्षा मंत्री बोले…
जहानाबाद : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार शिक्षा मंत्री के हाथों में कलम की जगह तलवार आ जाने के कारण चर्चा हो रही है. मौका था मुहर्रम का. मुहर्रम के मौके पर उन्होंने जहानाबाद के कई अखाड़ों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को करतब दिखाते […]
जहानाबाद : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार शिक्षा मंत्री के हाथों में कलम की जगह तलवार आ जाने के कारण चर्चा हो रही है. मौका था मुहर्रम का. मुहर्रम के मौके पर उन्होंने जहानाबाद के कई अखाड़ों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को करतब दिखाते देख वह खुद को रोक नहीं पाये और अपने पैतृक गांव सुगांव के अखाड़े में कूद गये. अखाड़े में आते ही उन्होंने तलवार थाम ली. शिक्षा मंत्री के करतब को देख सभी हैरत में पड़ गये. साथ ही मौके मौजूद ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए ढोलक बजा कर मंत्री का उत्साह बढ़ाया.
शिक्षा मंत्री ने तलवारबाजी के साथ-साथ लाठियां भी भांजी. साथ ही ढोल भी बजाया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने मुहर्रम को आपसी सौहार्द का महीना बताया. साथ ही कहा कि मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा में भी आपसी सदभाव के साथ मुहर्रम मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जब से मैंने होश संभाला है, मुहर्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते आये हैं. इस तरह का आयोजन देख कर उन्हें बचपन की याद आ जाती है.