Jehanabad : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों की हुई जांच
संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को जन औषधि सप्ताह के अवसर पर एक भव्य नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

हुलासगंज. संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को जन औषधि सप्ताह के अवसर पर एक भव्य नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन जन औषधि केंद्र संचालक अभय कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. शिविर में पटना के प्रसिद्ध श्वास, छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार शाही ने अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने करीब 110 मरीजों की स्पाइरोमेट्री जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया. मरीजों को श्वसन संबंधी समस्याओं की पहचान के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से जांच की गयी, जिससे उन्हें सही दिशा में इलाज मिल सके. कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य निवास शर्मा, कॉलेज के व्याख्याता और स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार की उपस्थिति रही. उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर बेहद जरूरी है, ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क मिल सकें. जन औषधि केंद्र संचालक अभय कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें. उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके. इस आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला. मरीजों और उनके परिजनों ने डॉक्टरों और आयोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह शिविर उनके लिए जीवनदायी साबित हुआ है. इस सफल आयोजन ने स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है, जिससे ग्रामीण जनता को न केवल स्वास्थ्य जागरूकता मिली, बल्कि उन्हें समुचित इलाज और परामर्श भी प्राप्त हुआ. शिविर में दूर-दराज से लोग पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है