वेंडिंग जोन बनाये जाने पर फुटपाथी दुकानदारों ने निकाली धन्यवाद यात्रा

जहानाबाद नगर : शहरी फुटपाथी दुकानदारों ने गुरुवार को नाश्वी के बैनर तले धन्यवाद यात्रा निकाली. कृषि फार्म स्थित वेंडिंग जोन नंबर एक से निकाली गयी धन्यवाद यात्रा नगर पर्षद पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद चोपड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 2:34 AM

जहानाबाद नगर : शहरी फुटपाथी दुकानदारों ने गुरुवार को नाश्वी के बैनर तले धन्यवाद यात्रा निकाली. कृषि फार्म स्थित वेंडिंग जोन नंबर एक से निकाली गयी धन्यवाद यात्रा नगर पर्षद पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद चोपड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर फल, सब्जी व मीट-मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों को बसाया गया है.

यह काफी अच्छी पहल है. फुटकर कानून 2014 स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के नियमानुसार ऐसे फुटपाथी दुकानदारों को बसाये जाने से वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग फुटपाथी दुकानदारों के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं, जबकि नगर पर्षद प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों के लिए सही मायने में काम कर रहा है.
इससे अब लोगों को होने वाले सड़क जाम से भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से नाश्वी के बैनर तले शहरी फुटपाथ दुकानदारों का नेतृत्व करते हुए उनकी रोजी-रोटी के जुगाड़ में लगातार संघर्ष आ रहे हैं जिसका नतीजा सामने आने लगा है. उन्होंने जिला प्रशासन को वेंडिंग जोन में जगह देने के लिए धन्यवाद दिया. धन्यवाद यात्रा में रामाकांत भास्कर, संजय गुप्ता, चंदन शर्मा, अजय चौरसिया, राजेश ठाकुर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version