मजदूरों को दी गयी श्रम कानूनों की जानकारी
जहानाबाद : समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के निर्माण मजदूरों को उनके हितार्थ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं श्रम कानूनों की जानकारी दी गयी. श्रम अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा उन्हें बताया गया […]
जहानाबाद : समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के निर्माण मजदूरों को उनके हितार्थ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं श्रम कानूनों की जानकारी दी गयी.
श्रम अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा उन्हें बताया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले श्रमिकों को निबंधन कराना आवश्यक है. निबंधन के बाद ही उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्माण मजदूरों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है.
ं कार्यक्रम में जिले में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवींद्र भूषण, संजय कुमार, किशोर कुमार झा, पुष्पशीला कुमारी, फिरोज अहमद, नित्यानंद पासवान, संतोष कुमार, किरण कुमारी, राजेश कुमार, शिव शंकर प्रसाद, आनंद कुमार, सुरेंद्र मिस्त्री आदि शामिल थे. ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखें. साथ ही अपनी समस्याओं से भी विभागीय अधिकारी को अवगत भी कराया.