पुलिस को देखकर ट्रैक्टर और कार छोड़ भागे चालक

जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज चौराहा के पास ट्रैक्टर मरम्मत कराने पहुंचे चालक अपनी ही गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. साथ ही पहुंची पुलिस ने मौके से एक लावारिस हालत में क्विड कार भी जब्त की है. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम बंधुगंज बाजार में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 5:33 AM

जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज चौराहा के पास ट्रैक्टर मरम्मत कराने पहुंचे चालक अपनी ही गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. साथ ही पहुंची पुलिस ने मौके से एक लावारिस हालत में क्विड कार भी जब्त की है.

दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम बंधुगंज बाजार में एक पावर ट्रैक्टर की मरम्मत करायी जा रही थी जिस पर कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. स्थानीय लोगों ने चोरी का ट्रैक्टर होने के शक पर उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बगल से उजले रंग की एक क्विड कार (बीआर 01बीएफ-3337) को भी पुलिस ने जब्त किया है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि पकड़े गये गाड़ी वाहन चोरों के सदस्यों का है जिसे रंग-रोगन कर अलग रूप दिया जा रहा था, लेकिन अपने को घिरता देख वाहन चोर के सरगना और उसके अन्य सदस्य ट्रैक्टर और कार छोड़ मौके से फरार हो गये. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version