किसानों को जैविक खेती की तरफ ध्यान देने की जरूरत

जहानाबाद : किनारी पंचायत भवन के सभागार में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. किनारी, कल्पा, सुरूंगापुर व जामुक के किसानों के लिए संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने जीवन के लिए जल की जरूरत और जीवनयापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2019 7:52 AM

जहानाबाद : किनारी पंचायत भवन के सभागार में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. किनारी, कल्पा, सुरूंगापुर व जामुक के किसानों के लिए संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने जीवन के लिए जल की जरूरत और जीवनयापन के लिए हरियाली की आवश्यकता के महत्व को विस्तार से बताया. उन्होंने प्रत्येक किसानों को कम-से-कम पांच पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि जैविक खेती की तरफ लोगों को मुड़ना होगा. किसान बागवानी करें. पपीता की खेती में विभाग की तरफ से 90 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था है. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया एवं जलस्रोत का उल्लेख करते हुए तालाब निर्माण, कुआं का जीर्णोद्धार करने, नहर, पइन की खुदाई के लिए भूमि संरक्षण एवं लघु सिंचाई विभाग से संपर्क करने की सलाह दी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा की गयी. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार सिंह, राजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी, रवि कुमार, परमेश्वर सिंह, जलाल सिंह, बैकुंठ सिंह, जयगोविंद प्रसाद, सुधीर, अनिल, जोगेंद्र, रविकांत पांडेय, सहजानंद पांडेय, नौलेश कुमार, श्याम कुमार आदि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version