आंधी-पानी ने मचायी तबाही छह से अधिक मकान ध्वस्त
जहानाबाद : मंगलवार की रात आयी तेज आंधी-पानी से जिले में तबाही मच गयी. आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गये, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ गांव में आयी तेज आंधी-पानी से द्वारिका ठाकुर व माला देवी के घर गिर गये. जिसमें द्वारिका ठाकुर की पत्नी कमला देवी, उसके पोता […]
जहानाबाद : मंगलवार की रात आयी तेज आंधी-पानी से जिले में तबाही मच गयी. आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गये, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ गांव में आयी तेज आंधी-पानी से द्वारिका ठाकुर व माला देवी के घर गिर गये. जिसमें द्वारिका ठाकुर की पत्नी कमला देवी, उसके पोता संजीत कुमार, राकेश कुमार, सुप्रिया कुमारी, अनुप्रिया कुमारी घायल हो गयी.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं गांव के ही माला देवी का मिट्टी का मकान गिर गया. इधर घोसी में अत्यधिक बारिश होने से दो मिट्टी-खपरैलनुमा मकान ध्वस्त हो गये. जानकारी के अनुसार घोसी के गिरधपुर निवासी स्नेही दास व ढोंढरी गांव के मुकेश कुमार पिता काली दास का बीती रात्रि मकान ध्वस्त हो गया.
ध्वस्त मकान में आदमी जानवारों को तो निकाल दिया गया पर अनाज, बर्तन सहित अन्य खाद्य सामग्री मलबे के नीचे दब गये. इस सिलसिले में अंचल अधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकान की जानकारी या किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने पर मुआवजा की कार्रवाई की जायेगी.