नालों के खुले ढक्कन कर रहे हादसों को आमंत्रित

जहानाबाद : शहर में जगह-जगह खुले पड़े नाले हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. बरसात के मौसम में पानी से उफनते इन नालों में गिर जाने पर किसी की मौत हो सकती है. शनिवार को इसी तरह के एक हादसे में फिदा हुसैन रोड में आठ साल की बच्ची खुले नाले में गिर गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 1:13 AM

जहानाबाद : शहर में जगह-जगह खुले पड़े नाले हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. बरसात के मौसम में पानी से उफनते इन नालों में गिर जाने पर किसी की मौत हो सकती है. शनिवार को इसी तरह के एक हादसे में फिदा हुसैन रोड में आठ साल की बच्ची खुले नाले में गिर गयी थी.

स्थानीय लोगों की तत्परता से उसकी जान बच गयी, नहीं तो प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता, लेकिन शायद जिम्मेदार लोग इसी तरह के किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं,
क्योंकि तभी उनकी आंखें खुलेंगी और प्रशासनिक अमला सक्रिय होगा. नवरात्र और दशहरे का त्यौहार नजदीक है, जिनमें रात दिन सड़कों पर काफी भीड़ होती है. लोगों के अंधेरे के कारण इन खुले नालों में गिरने की संभावना ज्यादा है.
इसलिए दशहरे के पहले खतरनाक रूप से खुले इन नालों को बंद करना अति आवश्यक है. सामाजिक कार्यकर्ता मो राकिब हसन, मो इरफान बताते हैं कि फिदा हुसैन मोड़ में खुले नाले में गिरकर पहले भी पांच छह लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन करके इसको शीघ्र बनाने की मांग की है पर लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है.
मलहचक मोड़ पर खतरनाक हो चुका है नाला : मलहचक मोड़ पर फिदा हुसैन रोड की तरफ खुला हुआ नाला बाइक सवारों और छोटे वाहनों के लिए खतरनाक रूप ले चुका है.
मोड़ पर संस्थान चला रहे नवीन शंकर बताते हैं कि कई बार गाड़ियों नाले में गिरते गिरते बची हैं. वहीं बाइक सवार तो कभी भी इसमें गिर सकते हैं. नगर पर्षद ने नाले की सफाई करने की जगह के नाम पर कुछ दूर तक नाले को नहीं ढका है, पर इससे यह जानलेवा हो चुका है.
हॉस्पिटल रोड में निविदा के बाद भी नहीं ढका नाला
शहर के हॉस्पिटल मोड़ से बाजार को जाने वाली सड़क पर मटकोरी कुआं के पास महीनों से नाला खुला पड़ा है. हालांकि उसकी निविदा निकले कई महीने हो गये पर ठेकेदार काम प्रारम्भ कराने में आनाकानी कर रहा है. जबकि नाले को ढकने के लिए स्थानीय विधायक सुदय यादव भी कार्यपालक पदाधिकारी को बुलाकर नाले का निरीक्षण कर चुके हैं और जल्दी बनाने की बात की गयी थी, लेकिन लगभग एक महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक नहीं बना है.
आने -जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर का यह एक व्यस्तम मार्ग है और यहां हर समय वाहन चालकों व राहगीरों की आवाजाही रहती है. फिलहाल लोगों द्वारा इसे बांस से घेरकर सुरक्षित बनाने की पहल की गयी है.
अरवल मोड़ व राजाबाजार में भी हो चुके हैं हादसे
अरवल मोड़ के समीप नाले के ऊपर बने फुटपाथ पर सफाई करने में सुविधा को दृष्टि से बनाये गये लोहे के जालीदार कवर के टूट जाने से राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है.
पास के दुकानदारों का कहना है कि अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ तो अपनी हड्डियां भी तुड़वा बैठे हैं. वहीं राजा बाजार में भी कई जगह खुले नालों के कारण पैदल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. कुछ महीनों पूर्व एक भैंस खुले नाले में गिर गयी थी, जिसे काफी मशक्कत से निकाला गया था.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
कई जगह सीमेंट से बने स्लैब और लोहे के जाली के टूटने से नालों का कवर हट गया है. शीघ्र भी सभी की मरम्मत करवा दी जायेगी. नगर पर्षद इसके लिए तत्पर है.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद

Next Article

Exit mobile version