17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन नहीं उठाने पर गर्भवती पत्नी को कुदाल से हमला कर काट डाला

जहानाबाद : इस्लामपुर थाने के गुलजारबाग गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को कुदाल से काट डाला. उसका कुसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपने पति का फोन नहीं उठाया था. घटना को अंजाम पति ने अपनी ससुराल में ही दिया है. घटना के बाद पति फरार हो गया. थानाध्यक्ष शरद कुमार […]

जहानाबाद : इस्लामपुर थाने के गुलजारबाग गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को कुदाल से काट डाला. उसका कुसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपने पति का फोन नहीं उठाया था. घटना को अंजाम पति ने अपनी ससुराल में ही दिया है. घटना के बाद पति फरार हो गया. थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला इस्लामपुर थाने के गुलजारबाग गांव निवासी इंदल मांझी की पुत्री शोभा देवी बतायी जाती है. मृतका के भाई सुरेंद्र मांझी ने बताया कि अपनी बहन शोभा देवी की शादी जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां-कसईं गांव निवासी राजू मांझी से आठ-10 साल पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से पूरे धूमधाम के साथ की गयी थी.
शादी के कुछ दिन ठीक रहने के बाद उसकी बहन को तीन पुत्री तथा एक पुत्र हुआ. तीन महीने पूर्व उसकी बहन अपनी ससुराल से प्रसव को लेकर बच्चों के साथ गुलजारबाग गांव आयी थी, तभी कुछ दिन पूर्व राजू मांझी भी अपनी ससुराल गुलजारबाग गांव आया हुआ था कि फोन नहीं उठाने पर पति एवं पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.
इसके बाद गुस्से में आकर वह बिना बताये अपने घर चला गया था. अचानक बुधवार की रात करीब 11.30 बजे उसकी बहन के चीखने-चिल्लाने की आवाज आयी. जब घर के सदस्य देखने गये, तो धक्का देकर राजू मांझी भाग गया.
घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक शोभा देवी की मौत हो चुकी थी. इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि मृतका के पिता इंदल मांझी द्वारा दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्यारा पति फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें