मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ बाजार में अंडा और चाउमिन देने में देर करने पर असामाजिक तत्वों ने दुकानदार को पीट-पीट कर मार डाला. मृत दुकानदार दाउदपुर निवासी शैलेंद्र केवट उर्फ सेठी केवट है. जानकारी के अनुसार दाउदपुर निवासी सेठी केवट सेरथुआ बाजार में दुर्गापूजा को लेकर दुकान लगाया था. सोमवार (नवमी) को सेरथुआ और दाउदपुर के कुछ ग्राहक अंडा खा रहे थे. वहीं सेरथुआ के कुछ युवकों ने चाउमिन की मांग की .
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने दुकानदार को पीट कर मार डाला
मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ बाजार में अंडा और चाउमिन देने में देर करने पर असामाजिक तत्वों ने दुकानदार को पीट-पीट कर मार डाला. मृत दुकानदार दाउदपुर निवासी शैलेंद्र केवट उर्फ सेठी केवट है. जानकारी के अनुसार दाउदपुर निवासी सेठी केवट सेरथुआ बाजार में दुर्गापूजा को लेकर दुकान लगाया था. सोमवार (नवमी) को […]
जब चाउमिन देने में देर हो गयी तो युवकों ने विवाद खड़ा कर दिया. इस मामले में सेरथुआ व दाउदपुर के युवकों में मारपीट हुई. वहीं मंगलवार दशहरा के दिन सेरथुआ गांव के युवकों ने दुकानदार को उक्त मामले को लेकर जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक के भाई पिंटू केवट ने बताया कि दो गांव के युवकों के झगड़े के कारण मेरे भाई को पीट-पीट कर बदमाशों ने हत्या कर दी है. मृतक सेठी दुकान चलाकर जीवनयापन करता था. उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. घर की स्थिति काफी खराब है. वहीं परिजनों का रो -रो कर बेहाल है. वह दुकान चलाकर ही गुजर बसर कर रहा था.
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल व सेरथुआ बाजार पहुंचकर एसपी मनीष ने मामले की जानकारी लिए. ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में मृतक के भाई पिंटू केवट के बयान पर कोहरा पंचायत के मुखिया समेत 18 नामजद आरोपित बनाये गये हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement