Advertisement
जहानाबाद में तीसरे दिन बनी रही शांति
जहानाबाद : शहर में उपद्रव के तीसरे दिन शांति बनी रही रही. शहर की सभी दुकानें बंद रहीं. बड़ी संख्या में रैफ, एसएसबी और जिला बल के जवान गश्त लगाते रहे. माहौल सामान्य बनाने में जिले के वरीय पदाधिकारी जुटे हैं. अधिकारी बैठक कर स्थिति का जायजा लेते रहे़ डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष, एएसपी […]
जहानाबाद : शहर में उपद्रव के तीसरे दिन शांति बनी रही रही. शहर की सभी दुकानें बंद रहीं. बड़ी संख्या में रैफ, एसएसबी और जिला बल के जवान गश्त लगाते रहे. माहौल सामान्य बनाने में जिले के वरीय पदाधिकारी जुटे हैं.
अधिकारी बैठक कर स्थिति का जायजा लेते रहे़ डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष, एएसपी पंकज कुमार, डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव आदि ने स्थिति सामान्य करने के लिए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की़ शनिवार को किसी प्रकार की घटना नहीं हुई़ गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, डीआइजी नैय्यर हसनैन खान, एडीजी विधि-व्यवस्था अमित कुमार, आइजी पारसनाथ, मगध आयुक्त असंगमा चुआ आऊ आदि पूरे दिन मॉनीटरिंग करते रहे.
पुलिस ने राजाबाजार, नयाटोला, जाफरगंज समेत कई मुहल्लों में छापेमारी कर दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो लगभग 58 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
वाहनों का परिचालन पूरी तरह आज भी बंद रहा. बैंकों में भी ताले लटके रहे. वाहनों का परिचालन नहीं होने से रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन से उतरने के बाद यात्री वाहन नहीं मिलने से स्टेशन पर लोग इधर-उधर भटकते रहे. उन्हें पैदल ही अपने घरों तक जाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement