जहानाबाद में पटरी पर लौटी जिंदगानी, दुकानें भी खुलीं

जहानाबाद नगर : शहर में बिगड़े हालात अब सामान्य होने लगे हैं. रविवार को हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहा. इससे शहरवासियों की जिंदगानी पटरी पर लौटने लगी है. चौथे दिन दुकानें भी खुलीं व बाजार में रौनक भी दिखी. सड़कों पर कई वाहनों का परिचालन भी हुआ. प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:16 AM

जहानाबाद नगर : शहर में बिगड़े हालात अब सामान्य होने लगे हैं. रविवार को हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहा. इससे शहरवासियों की जिंदगानी पटरी पर लौटने लगी है. चौथे दिन दुकानें भी खुलीं व बाजार में रौनक भी दिखी. सड़कों पर कई वाहनों का परिचालन भी हुआ. प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह पहले दो घंटे के लिए दुकानें खोलने की छूट दी गयी. दो घंटे के हालात का जायजा लेने के बाद प्रशासन ने शाम पांच बजे तक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया व इसकी उद्घोषणा भी करायी.

चार कंपनी रैफ तैनात, कई एडीजी कर रहे कैंप : पटना. पुलिस मुख्यालय ने जहानाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. रैफ के अलावा कई जिलों की पुलिस, बीएमपी को वहां भेजा गया है. एडीजी-आइजी सहित कई आला अधिकारी कैंप किये हुए हैं. डीजीपी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं. एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार, आइजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खान, आइजी मगध क्षेत्र पारसनाथ, कमांडेंट सहित कई आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

जहानाबाद की घटना के दोषियों पर हो कार्रवाई : भाकपा : भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने रविवार को कहा कि शरारती तत्वों की साजिश से ऐसी घटना हुई. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच करा जिम्मेदारों व लापरवाह पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही जिन लोगों के सामान व घर का नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति की मांग की.

Next Article

Exit mobile version