जहानाबाद : पप्पू यादव ने बांटे 10-10 हजार रुपये के चेक
जहानाबाद सदर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में दो पक्षों में उत्पन्न हुए तनाव पर चर्चा की. साथ ही तनाव के दौरान दुकान में की गयी लूटपाट […]
जहानाबाद सदर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में दो पक्षों में उत्पन्न हुए तनाव पर चर्चा की. साथ ही तनाव के दौरान दुकान में की गयी लूटपाट व आगजनी के शिकार 15 दुकानदारों को पूर्व सांसद ने 10-10 हजार रुपये का चेक दिया तथा अमन-शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद मौजूद रहे.
चेक लेने वालों में लैला खातून, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सफीक, अलाउद्दीन राइन, मोहम्मद मोइदुद्दीन, रिजवान अंसारी, सऊद आलम, मुन्ना जनरल स्टोर के मोहम्मद इस्लाम मुन्ना, मोहम्मद कौसर, इम्तियाज आलम, मोहम्मद तौफीक आलम, मोहम्मद आजम, मोहम्मद सनोवर मृतक विष्णु यादव के परिवार के पीड़ित मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, पार्टी के प्रांतीय नेता एजाज अहमद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.