रेलवे अंडरपास फिर बना खतरनाक

जहानाबाद सदर : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास दोपहिया एवं ऑटोचालकों के लिए एक बार फिर जानलेवा बन गया है. एनएच एवं रेलवे द्वारा रेलवे अंडरपास की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे, लेकिन खर्च होने के बावजूद समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 1:06 AM

जहानाबाद सदर : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास दोपहिया एवं ऑटोचालकों के लिए एक बार फिर जानलेवा बन गया है. एनएच एवं रेलवे द्वारा रेलवे अंडरपास की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे, लेकिन खर्च होने के बावजूद समस्या का निदान नहीं निकल सका, बल्कि समस्या और भी विकराल हो गयी है.

रेलवे अंडरपास के नीचे नाली का पानी जमा हुआ है. अंडरपास के नीचे महीनों से नाली का पानी जमा होकर बजबजा रहा है . अंडरपास की पश्चिम तरफ पानी निकासी के लिए छोटी नाली बनायी गयी थी तथा उस पर लोहे का ढक्कन दिया गया था. एक माह के अंदर ढक्कन टूट गया तथा सड़क पर गड्ढा बन गया जिसकी वजह से वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुल के नीचे बना गड्ढा है खतरनाक : रेलवे अंडरपास के नीचे बना गड्ढा काफी खतरनाक हो गया है. पुल पार करने के दौरान गड्ढे के कारण दो पहिया चालक गिरकर घायल भी हो रहे हैं. वहीं ऑटो भी पलट जा रहा है. पुल के नीचे गड्ढा बने रहने के कारण बड़े वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर साइड से ही लोग पुल पार कर रहे हैं जिसके कारण जाम भी लग जा रहा है.
पुल के नीचे जलनिकासी की नहीं हुई व्यवस्था
रेलवे द्वारा अंडरपास के नीचे टूटे सड़क के मरम्मत के लिए 17 दिनों तक पुल को बंद रखा गया था तथा ढलाई भी किया गया था. लेकिन दो माह के अंदर ही ढलाई टूट गया. वहीं एनएच द्वारा रेलवे पुल के नीचे नाली का पानी जमा न हो, इसके लिए पुल के पश्चिम साइड में नाली का निर्माण किया गया था लेकिन लाखों खर्च होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं निकल सका. पुल के नीचे पानी जमी हुई है लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
पानी जमे रहने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जहानाबाद की एसडीओ निवेदिता कुमारी का कहना है कि रेलवे अंडरपास के नीचे जलजमाव की समस्या है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसका मुआयना किया गया है. जिलाधिकारी ने एनएच एवं रेलवे पदाधिकारी को बुलाकर बात की है. छठ पर्व के पहले समस्या का समाधान हो जायेगा.