जिले में डेंगू ने दी दस्तक, एक मरीज पटना रेफर

जहानाबाद नगर : जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को डेंगू पीड़ित एक मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया. डेंगू पीड़ित सैदपुर निवासी शंकर बताया जाता है. उसका प्लेटलेट्स काफी कम बताया जा रहा था. ऐसे में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 6:21 AM

जहानाबाद नगर : जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को डेंगू पीड़ित एक मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया. डेंगू पीड़ित सैदपुर निवासी शंकर बताया जाता है. उसका प्लेटलेट्स काफी कम बताया जा रहा था.

ऐसे में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पटना भेजा गया है. मालूम हो कि डेंगू को ले स्वास्थ्य विभाग पिछले एक पखवारे से हाइअलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैसे इलाकों में जहां डेंगू की संभावना हो सकती है वहां कीटनाशक का छिड़काव भी कराया गया है.
जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जैसे ही कोई डेंगू की शिकायत सामने आती है तो उसकी रिपोर्ट जिला अस्पताल को करें तथा उसका विशेष रूप से इलाज करें. जिले में पूर्व में भी कई ऐसे मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि जांच के बाद डेंगू का लक्षण नहीं पाया गया. कई मरीजों को जांच के लिए पटना भेजा गया था. गुरुवार को जो मरीज अस्पताल में पहुंचा वह डेंगू से पीड़ित था और उसका प्लेटलेट्स भी काफी कम था.
महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये विशेष जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा कर रहे 11 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों को आरपीएफ पोस्ट में लाकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें रेलवे कोर्ट गया भेज दिया गया है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि आरपीएफ द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया था. जांच अभियान के दौरान 63243 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन तथा 3244 इंटरसिटी ट्रेन में जांच की गयी. जांच के दौरान महिला बोगी में यात्रा कर रहे 11 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version