दुकान में सोये दुकानदार को गोली मार कर हत्या, आरजेडी नेता का चचेरा भाई है अवध यादव
मखदूमपुर : जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के देवकली गांव के समीप दीपावली की रात अज्ञात अपराधियों ने दुकान में सो रहे दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत दुकानदार देवकुली निवासी अवधेश यादव उर्फ अवध यादव बताया जाता है, जो आरजेडी नेता मनोज यादव का चचेरे भाई बताया जाता है. जानकारी […]
मखदूमपुर : जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के देवकली गांव के समीप दीपावली की रात अज्ञात अपराधियों ने दुकान में सो रहे दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत दुकानदार देवकुली निवासी अवधेश यादव उर्फ अवध यादव बताया जाता है, जो आरजेडी नेता मनोज यादव का चचेरे भाई बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित देवकुली गांव निवासी अवधेश सड़क किनारे खुदरा डीजल पैट्रोल बेचने का काम करता था. दीपावली की रात पूजा-अर्चना करने के बाद वह दुकान में ही सो गया. रात में अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की खबर मिलते ही सेरथुआ बाजार एवं देवकुली में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, टेहटा ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ओपी प्रभारी ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.