किसान समय पर करें आवेदन
राजापाकर : किसान भवन बसरा के परिसर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका दीप जलाकर उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, आत्मा जिला उपनिदेशक सियाराम साहू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष सिया चरण राय समाजसेवी नथनी प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया .मौके पर […]
राजापाकर : किसान भवन बसरा के परिसर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका दीप जलाकर उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, आत्मा जिला उपनिदेशक सियाराम साहू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष सिया चरण राय समाजसेवी नथनी प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया .मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों प्रगतिशील किसान उपस्थित हुए .
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप परियोजना आत्मा निदेशक सियाराम साहू ने कहा कि अब किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने पर सभी तरह के अनुदानित बीज उपलब्ध होगा. जो भी किसान रजिस्ट्रेशन कराए हैं बे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर किसी भी साइबर कैफे या वसुधा केंद्र में जायेंगे वहां डीबीटी वेबसाइट पर बीज के लिए आवेदन करेंगे.
फिर उन्हें ओटीपी नंबर मिलेगा जिसे बीज विक्रेता को बताने पर उन्हें अनुदानित बीज उपलब्ध होगा. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित सभी किसानों को 1 नवंबर से रवि की बुवाई खेतों की तैयारी करने का बात कही. किसानों ने पंचायत बाई रवि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करने की बात कही .वही सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली अनुदानित बीज, खाद, के बारे में किसानों को ससमय बताने का अनुरोध किया.
जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसान महेंद्र राय ने उपस्थित सभी किसानों को अपने अगल-बगल वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर उपस्थित किसानों में उपेंद्र राय ,यदुनंदन राम, देवेंद्र राय, सोनिया कुमारी, बरमानंद पाटिल, शिवनाथ सिंह, रंजीत राम ,मनोज कुमार सिंह ,सुरेश सिंह ,प्रभु दयाल सिंह ,उमेश राय ,रामदयाल राय ,नगीना राय, महेंद्र राय, रंजन कुमार, राम इकबाल सिंह, लालू राय सहित दर्जनों किसान ,कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक उपस्थित हुए. कार्यक्रम समाप्ति उपरांत कृषि कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें अनेक हरे-भरे फलदार पौधे लगाये.