छापेमारी अभियान में 22 गिरफ्तार
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 22 लोगों को रेलवे एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को आरपीएफ पोस्ट लाकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किये जाने के बाद उन्हें रेलवे कोर्ट पटना भेज दिया गया. पकड़े गये […]
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 22 लोगों को रेलवे एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को आरपीएफ पोस्ट लाकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किये जाने के बाद उन्हें रेलवे कोर्ट पटना भेज दिया गया.
पकड़े गये लोगों में 10 महिला बोगी में यात्रा करते हुए, सात अवैध वेंडर, चार विकलांग तथा लैगेज बोगी में यात्रा करते हुए तथा एक लाइन क्रासिंग करते हुए पकड़ा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि इस तरह का अभियान आरपीएफ द्वारा नियमित रूप से चलाया जा रहा है.
अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक भी किया जाता है कि वे महिला बोगी में यात्रा न करें. साथ ही ट्रेन के छत पर, गेट पर यात्रा न करें, ऐसा जानलेवा हो सकता है. इसके बाद भी यात्री मनमानी करने से बाज नहीं आते, ऐसे यात्रियों को पकड़कर रेलवे कोर्ट में भेजा जाता है. जहां पर उनपर सुनवायी होती है.