एसडीओ की पहल पर सड़क पर बना डिवाइडर
जहानाबाद सदर : अरवल मोड़ के समीप रेलवे पुल के पूरब में एसडीओ के पहल पर डिवाइडर का निर्माण कराया गया. रेलवे अंडर पास के नीचे जाम नहीं लगे उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रेलवे अंडर पास एवं नये बने अतिरिक्त अंडर पास को वन-वे कर दिया है तथा सड़क के बीच में पुल के […]
जहानाबाद सदर : अरवल मोड़ के समीप रेलवे पुल के पूरब में एसडीओ के पहल पर डिवाइडर का निर्माण कराया गया. रेलवे अंडर पास के नीचे जाम नहीं लगे उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रेलवे अंडर पास एवं नये बने अतिरिक्त अंडर पास को वन-वे कर दिया है तथा सड़क के बीच में पुल के दोनों ओर डिवाइडर बनाया जा रहा है लेकिन रेलवे अंडर पास के पूरब दिशा में सड़क पर बन रहे डिवाइडर को लगभग 12 फुट स्थानीय व्यवसायियों द्वारा तोड़ दिया गया था.
इस बात को प्रभात खबर ने 4 दिसंबर के अंक में आलू व्यवसायी ने डिवाइडर को तोड़ा नामक शीर्षक से प्रकाशित किया था तथा इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद एसडीओ ने पहल कर डिवाइडर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया. एसडीओ निवेदिता कुमारी ने बीती रात्रि जाकर स्थल का जांच किया तथा डिवाइडर के निर्माण करा रहे संवेदक को कड़ी हिदायत दी.
जिसके बाद डिवाइडर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया.