सीएम आज पहुंचेंगे अमथुआ व लारी

जहानाबाद नगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तृतीय चरण के तहत अमथुआ तथा लारी पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिले के काको प्रखंड के अमथुआ में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. सीएम अपनी यात्रा के दौरान पुनरूद्धार किये गये आहर एवं वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे. साथ ही मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 1:05 AM

जहानाबाद नगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तृतीय चरण के तहत अमथुआ तथा लारी पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिले के काको प्रखंड के अमथुआ में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. सीएम अपनी यात्रा के दौरान पुनरूद्धार किये गये आहर एवं वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे.

साथ ही मौसम अनुकूल कृषि, पुआल पेंटिंग, लहठी निर्माण एवं सतत जीविकोपार्जन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कोई सभा नहीं होगी. अमथुआ के बाद सीएम अरवल जिले के लारी गांव पहुंचेंगे जहां जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराये गये लारी पोखर एवं पइन का निरीक्षण करेंगे. पुरातत्व विभाग द्वारा लारीगढ़ में किये जा रहे खुदाई कार्य का अवलोकन करेंगे.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमथुआ स्थित कार्यक्रम स्थल पर सीएम के आगमन होने पर जीविका दीदीयों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा. सीएम अमथुआ पंचायत के वार्ड 7 एवं 6 में सौर ऊर्जा , नल-जल योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गये कुआं का निरीक्षण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
सीएम पंचायत स्वच्छता समिति द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को भी देखेंगे. , निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में पौधरोपण, जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत लगाये गये प्रदर्शनी का उद्घाटन, विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित स्टॉल का निरीक्षण, कृषि यंत्र बैंक योजना के तहत बादल जीविका समूह की दीदीयों को नये ट्रैक्टर की चाबी भेंट करेंगे.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया. जिले के आला अधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षा मंत्री सबसे पहले घोसी गांधी मैदान पहुंचे, जहां हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री काको प्रखंड के अमथुआ गांव भी गये.
जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम स्थल, विकास योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन स्थल एवं दार्शनिक स्थल का भ्रमण किया. मंत्री ने गांव स्थित कुआं, तालाब, पेयजल की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन से जिले के विकास में नयी पहल होगी.
मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, मुखिया प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर हेलीपैड एवं उनके कायर्क्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुर्था प्रतिनिधि के अनुसार लारी गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल स्वरूप देकर सजाया गया. पंचायत भवन परिसर से लेकर पूरे गांव में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं.
मंगलवार को डीएम रविशंकर चौधरी, एसपी राजीव रंजन, डीडीसी सहित विभिन्न अधिकारियों की पूरी टीम एक साथ अहमदपुर-हरना पंचायत के लारी गांव के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय जायजा भी लिया. उन्होंने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत मॉडल स्वरूप देने वाले आहर-पोखर व अन्य जलस्रोतों का अधिकारियों ने स्थलीय जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version