शिवम, अभिजीत व सूरज ने प्राप्त किया टॉप स्थान
जहानाबाद नगर : मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में अरवल जिले के शिव प्रकाश, अभिजीत कुमार व सूरज कुमार गौरव ने अपने जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया. इन प्रतिभाओं को मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सम्मानित किया गया. संस्था द्वारा मीटर से चयनित प्रतिभावान मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गये. छात्र-छात्राओं को […]
जहानाबाद नगर : मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में अरवल जिले के शिव प्रकाश, अभिजीत कुमार व सूरज कुमार गौरव ने अपने जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया. इन प्रतिभाओं को मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सम्मानित किया गया.
संस्था द्वारा मीटर से चयनित प्रतिभावान मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गये. छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मीटर अायोजित किया गया था. इसमें जिले के सातवीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. छात्राओं के परिणाम की घोषणा सेमिनार आयोजित कर की गयी.
सेमिनार में एक्सपर्ट गुरु ने जेइ एवं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने के सही तरीके से संबंधित मेंटर्स फार्मूले को बताया. संस्था के निदेशक आनंद जायसवाल ने सेमिनार में बताया कि मेंटर्स एडुसर्व रिवार्ड एग्जाम से चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी संस्था की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सूबे में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में प्रदेश के अधिकांश छात्र राज्य से पलायन कर जाते हैं. ऐसे में मीटर के माध्यम से चयनित छात्रों को अपने ही राज्य में वे सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जाती हैं.
वाहन से कुचलकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
बिहारशरीफ. बिंद थाना के जहाना गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रौंदकर जख्मी कर दिया. बुधवार की दोपहर यह हादसा हुआ. इधर, हादसे के बाद सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी स्व बनारस प्रसाद के 75 वर्षीय पुत्र मुरारी सिंह थे.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुरारी सिंह बुधवार की सुबह अपने घर से बिंद प्रखंड स्थित बिंद पंजाब नेशनल बैंक में कुछ जरूरी काम से गये थे. बैंक से वापस आते समय रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंदकर जख्मी कर दिया. पुलिस से उनलोगों को सूचना मिली कि मुरारी सिंह सदर अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी को फिर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.